खतौली में बैंककर्मी से दिन-दहाड़े लूटे ढाई लाख रूपये

मुजफ्फरनगर। जनपद में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है। खतौली में बदमाशों ने दिन निकलते ही लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी पीड़ित को हथियार दिखाते हुए मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने शोर मचाने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित बैंक मित्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इसके साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं।

ये है मामला :

खतौली कस्बा निवासी दीपक कुमार बैंक में बैंक मित्र के रूप में तैनात है। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंदौड़ा में दीपक ने अपना सेंटर खोल रखा है। बुधवार की सुबह रोजाना की तरह बैंक मित्र दीपक कुमार कस्बे के मौहल्ला सैनी नगर स्थित आवास से अपने सेंटर के लिए निकला। जैसे ही दीपक गांव में पहुंचने वाला था कि ठीक उससे पहले ही खतौली कोतवाली क्षेत्र के इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मित्र को रोक लिया और हथियारों के बल पर करीब ढाई लाख रुपए की नगदी लूट ली। इसके बाद जब बैंक मित्र ने शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन जब तक आरोपी बहुत दूर जा चुके थे। इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली।

नहीं लगा कोई सुराग

इसके बाद पुलिस ने पीड़ित से बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

इससे पहले भी खतौली क्षेत्र में कई बार लूट की वारदात हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन सोया हुआ है। यहीं कारण है कि पुलिस की नाकामी की वजह से ही लगातार बदमाशों के हौसलें बुलंद हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here