भोपा। गांव ककराला में तीन दिन पूर्व युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों में हुए बवाल में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है।
गांव ककराला में युवती से छेड़छाड़ को लेकर जमकर लाठी-डंडे,धारदार हथियार व ईंट पत्थर चले थे। इसमें आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए थे। मामले में एक ओर से विकास ने भूरा उर्फ मुमताज पुत्र खलीफा और भूरा पुत्र मोमिन, सुहेल, फारुख, आकिल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरे पक्ष के गुलशेर ने राजकुमार, अभिषेक, अजय, आनंद, विनीत, भोपाल, नितिन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों भूरा उर्फ मुमताज पुत्र खलीफा और भूरा पुत्र मोमिन को गिरफ्तार कर लिया। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण तनाव बना हुआ है। इसी के मद्देनजर पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार का कहना है कि नामजद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
भाजपा नेताओं से जताया विरोध
मुजफ्फरनगर। गांव ककराला निवासी तीन घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। शनिवार दोपहर में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल आदि उनकी कुशलता पूछने पहुंचे। घायल पक्ष ने कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। इस सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। भाजपा नेताओं ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया।