गंगनहर पटरी पर दो बाइकों की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, दो घायल

भोपा। गंगनहर पटरी-जौली मार्ग पर बुधवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बीकॉम छात्र संचित शर्मा (21) निवासी शिवपुरी कॉलोनी, मुजफ्फरनगर और राजन (25) निवासी खांजापुर, खतौली की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, संचित शर्मा भोपा से बाइक पर जौली की ओर जा रहा था, वहीं दूसरी ओर से राजन, अश्वनी (खेड़ी कुरैशी) और दीपक (शेखपुरा) बाइक पर भोपा आ रहे थे। दोनों बाइकों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर गिर पड़े और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों व पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां संचित को मृत घोषित किया गया। बाकी तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां राजन की भी मौत हो गई। अश्वनी और दीपक को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया।

संचित चार भाई-बहनों में सबसे छोटा और परिवार का लाड़ला था। पिता का पहले ही निधन हो चुका है। बहन-भाई और मां ने गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी।
राजन बाइक रिपेयर का काम करता था और हाल ही में पिता बना था। उसके परिवार में पत्नी, एक माह का बेटा, माता-पिता और भाई-बहन हैं। गांव में शवयात्रा के दौरान शोक की लहर रही।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट होता तो जान बच सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here