मुजफ्फरनगर। विज्ञाना मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल दोनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ईख के खेत में गो-क्षी करने की कोशिश कर रहे हैं। जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रहीश पुत्र उमर और नोशाद पुत्र सगीर दोनों को पैर में गोली लगी। वहीं मूसा पुत्र जमरुद को कॉम्बिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोवंश, गोकशी के उपकरण, तीन तमंचे, चार कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। आरोपितों पर विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं।