मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को रतनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार और स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
थाना रतनपुरी प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई को कांवड़ यात्रा के दौरान गंगनहर पुल के निकट चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई थी। लेकिन आरोपियों ने रुकने की बजाय तेज रफ्तार से पुलिसकर्मियों और कांवड़ यात्रियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की और वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। सोमवार को दोनों वांछित आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान तरुण पुत्र सुनील निवासी हरसरू, सेक्टर 88ए, थाना सेक्टर-10ए, जनपद गुरुग्राम और पुष्पेंद्र पुत्र मामचंद निवासी मकान नंबर 650, सेक्टर-11, लक्ष्मी गार्डन, थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।