मुठभेड़ में दबोचे गए दो बदमाश, कई साथी हुए फरार

उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के स्टोर के कर्मचारियों को बंधक बनाकर सामान लूटने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार रात कसेरवा नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। एक अन्य बदमाश को पकड़ लिया। जबकि उनके अन्य साथी फरार हो गए।

पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम आलम निवासी गांव खिंवाई थाना सरूरपुर मेरठ बताया। जबकि दूसरा बदमाश नईम पुत्र यामीन निवासी खिंवाई थाना सरूरपुर है। पुलिस ने कार से 100 किग्रा हार्डवेयर फिटिंग का सामान, कंडक्टर के अलावा अन्य उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं।

उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड की 132 केवी खतौली से बुढ़ाना और शामली से बुढ़ाना लाइन के निर्माण कार्य के लिए बुढ़ाना-शाहपुर रोड पर सोरम गांव के जंगल में बने स्टोर से कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान लूट लिया था। आरोपियों ने 14 फरवरी को बुढ़ाना क्षेत्र में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था। सूचना पर सीओ बुढ़ाना विनय गौतम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया लूट का आरोपी
गंगनहर पटरी मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को दबोच लिया। सीओ डॉ. रवि शंकर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पकड़ा बदमाश दस हजार का इनामी है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर भेड़ बकरी लूट का काम करता था। बदमाश ने अपना नाम कलीम पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला शराफत कॉलोनी थाना खतौली बताया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here