सात हजार रुपये के विवाद में दो पक्ष भिड़े, वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचैंडा कलां में रविवार को मात्र सात हजार रुपये के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सड़क पर हुई इस भिड़ंत का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान किया है।

जानकारी के अनुसार, गांव में रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते सड़क पर खुलेआम झगड़े में बदल गई। गुस्साए लोगों ने एक-दूसरे पर सड़क पर पड़ी ईंटों से पथराव कर दिया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए। विवाद के दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं बीच-बचाव करती रहीं, लेकिन तनाव बढ़ता चला गया।

घटना की सूचना पर रविवार को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि एक पक्ष से पंकज और सचिन, जबकि दूसरे पक्ष से सनी, अजय और प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों का शांति भंग की धारा में चालान कर न्यायालय भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here