मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अनिल दुजाना गैंग से जुड़े दो वांछित अपराधियों को दबोच लिया। दोनों बदमाश सम्भल जनपद के मिनी बैंक से ढाई लाख रुपये की लूट में वांछित थे, जिन पर सम्भल पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा अपनी टीम के साथ सठेड़ी- विज्ञाना नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मेरठ-करनाल हाईवे की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान साहिल निवासी खेडा चौगानपुर थाना इकोटेक-1, गौतमबुद्धनगर और अरुण उर्फ लोकेश उर्फ एलबी निवासी ममूरा थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। उनके पास से दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और अनिल दुजाना गैंग से जुड़े हुए हैं। हाल ही में इन्होंने सम्भल के कैलादेवी थाना क्षेत्र में मिनी बैंक से लाखों की लूट की थी। इसके अलावा दोनों पर गौतमबुद्धनगर जिले के विभिन्न थानों में रंगदारी, लूट व अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी ने बहादुरी दिखाने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 इनाम देने की घोषणा भी की। घायल बदमाशों को उपचार के बाद जेल भेज दिया गया है।