पुलिस के सामने दो पक्षों में मारपीट, बलकटी से हमला

भोपा (मुजफ्फरनगर)। गांव ककराला में पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार पर बलकटी से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों ओर से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। 

ककराला निवासी अजय की शादी जट मुझेड़ा निवासी सोनिया के साथ हुई थी। काफी समय से दंपती में मनमुटाव चल रहा है। इसी कारण सोनिया अपने मायके में रह रही है। सोनिया का कहना है कि पति ने उसे फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही है। इस कारण शनिवार को वह अपने भाई अंकित, मौसेरे भाई राजीव व अपनी बहन के साथ पति को देखने आई थी। कोई मामला न हो जाए, इसलिए सोनिया अपने साथ पुलिस लेकर गई।

आरोप है कि उसके पति की बहन और मां आदि ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। देवर ने पुलिस के सामने ही बलकटी से मौसेरे भाई राजीव निवासी दतियाना थाना छपार पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। 
उधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि भाई के ससुराल वालों ने एक राय होकर उनके घर में घुसकर मारपीट की। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार का कहना है कि शाम तक भी मामले में तहरीर नहीं दी गई थी। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here