मुजफ्फरनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय से दो छात्र लापता

मुजफ्फरनगर के गांव बघरा से दो छात्र देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। जिनकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। तितावी थाना क्षेत्र के गांव बघरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिवांश निवासी काजीखेड़ा व अमरजीत निवासी अमीरनगर कक्षा दस के छात्र हैं।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी

आरोप है कि वह कॉलेज की दीवार कूदकर गायब हो गए। प्रधानाचार्य सुमन लता ने बताया कि गुरुवार सुबह कक्षा में गैर हाजिर होने पर जब उनकी तलाश की गयी तो वह नहीं मिले।जिसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिजनों ने थाने में अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बच्चों की मोबाइल लोकेशन पंजाब में मिली है

थाना प्रभारी निरीक्षक नेमचंद ने बताया कि छात्रों के विद्यालय से लापता होने की सूचना मिली थी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर सूचना मिल रही है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की मोबाइल लोकेशन पंजाब में मिली है। स्थानीय पुलिस को इस मामले में सूचित करते हुए परिजन और पुलिस बच्चों की तलाश में रवाना हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here