मुजफ्फरनगर में नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले दो व्यापारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में टीवीएस कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने के मामले में पुलिस ने जबरदस्त छापेमारी की। कंपनी अधिकारियों को साथ लेकर की गई छापेमारी के दौरान दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। दोनों व्यापारियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

मुजफ्फरनगर में टीवीएस कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट्स बेचने की शिकायत अधिकारियों को मिली थी। टीवीएस कंपनी के अधिकारी विप्लव विश्वास निवासी जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल ने थाना सिविल लाइन पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की। थाना सिविल लाइन के ssi राजपाल सिंह और पुलिस फोर्स के साथ की गई छापेमारी के दौरान आर्य समाज रोड अजमत मार्केट में स्पेयर पार्ट्स की दुकान नेशनल ऑटो पार्ट्स और दिल्ली ऑटो पार्ट्स से टीवीएस कंपनी के नकली पार्ट्स बरामद हुए।

कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें नोटिस देकर छोड़ा

कंपनी अधिकारी विप्लव विश्वास ने बताया कि भारी मात्रा में नकली ऑटो पार्ट्स मिलने पर दोनों व्यापारियों गांव संधावली निवासी जुनैद और नगर के मोहल्ला खालापार निवासी खुर्शीद को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों दुकानदारों को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइंस ले जाया गया। जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here