मुजफ्फरनगर। भोपा चीनी मिल मोरना के पास देर रात मैजिक गाड़ी व घोड़ा बुग्गी की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में घोड़ा बुग्गी सवार दो युवक घायल हो गए, जबकि घोड़ी की मौके पर दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।