मुजफ्फरनगर में दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बागोवाली चौराहे के पास देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में पुरकाजी के रंडावली गांव के सेटू (30) और बेहड़ा अस्सा निवासी हिमांशु त्यागी (28) शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, रात को हिमांशु त्यागी बाइक पर सवार होकर सिसौना लिंक मार्ग से हाईवे बाइपास की ओर घर जा रहे थे। उसी समय सामने से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों की सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दूसरे मृतक युवक सेटू पुरकाजी के रंडावली गांव का निवासी था और पचेंडा रोड की एक फैक्ट्री में काम करता था। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था।

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दोनों परिवारों को सूचना दे दी है और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here