मुजफ्फरनगर। जिले के जौला गांव में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा और भतीजे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया, जबकि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, जौला निवासी 35 वर्षीय अब्दुल पुत्र इरफान अपने 25 वर्षीय भतीजे सलमान पुत्र जाहिद के साथ कांधला की ओर से बाइक द्वारा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे पूर्व प्रधान मुन्ने के भट्ठे के पास पहुंचे, तो सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और नाराज़गी जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और अब्दुल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सलमान का शव परिजन घटनास्थल से ही अपने साथ ले गए, जिसे वापस लाने के लिए पुलिस गांव पहुंची और समझाने का प्रयास कर रही है।
एक ही परिवार के दो सदस्यों की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।