भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों का अनोखा विरोध, खेतों में फहराया तिरंगा

मुजफ्फरनगर। तहसील सदर क्षेत्र के शेरनगर, बिलासपुर, धंधेड़ा, कूकड़ा, अलमासपुर और सरवट गांव के किसानों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेतों में तिरंगा लहराकर खेती की सुरक्षा का संकल्प लिया।

किसानों ने खेतों में एकत्र होकर राष्ट्रगान गाया, एकता के नारे लगाए और भूमि अधिग्रहण का विरोध अनोखे अंदाज में किया। इस दौरान उन्होंने “भूमि बचाओ किसान मोर्चा” नामक संगठन का गठन भी किया।

भूमि अधिग्रहण का मामला
आवास विकास परिषद मेरठ ने शेरनगर, धंधेड़ा और बिलासपुर में करीब 3700 बीघा जमीन पर आवासीय कॉलोनी विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए किसानों को धारा 29 के तहत नोटिस भेजे जा रहे हैं, साथ ही इन गांवों में भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने भी शेरनगर गांव में लगभग 400 बीघा भूमि खरीदकर नई कॉलोनी बसाने की योजना बनाई है। इस अधिग्रहण में करीब 250 खसरा नंबरों के तहत 700 से अधिक किसानों की जमीन प्रभावित होगी, जिसका वे विरोध कर रहे हैं।

किसानों ने दोनों विभागों को स्पष्ट कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे और इसके लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। इसी विरोध को व्यक्त करने के लिए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर खेतों में तिरंगा फहराकर भूमि को “आजाद” रखने का संदेश दिया। राष्ट्रगान के साथ “भूमि बचाओ किसान मोर्चा” का गठन किया गया और आगे की लड़ाई इसी बैनर तले लड़ने का संकल्प लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here