मुजफ्फरनगर। बरला वीएसकेडी डिग्री कॉलेज बी.ए द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने परीक्षा कॉपी को दोबारा चैक कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को सौंपा। छात्रों ने बताया कि वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा परीक्षा दे चुके हैं। जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है जिसमें करीब 55 बच्चे फेल कर दिए। छात्र अमित त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में वह कई बार यूनिवर्सिटी के चक्कर भी लगा चुके हैं और उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एक प्रार्थना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को सौंपते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन कराए जाने की मांग की, छात्र अमित त्यागी ने बताया कि इस संबंध में कई बार कॉलेज में भी धरना दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। छात्र अमित त्यागी ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुझे लगातार प्रदर्शन न करने के लिए डरा रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा की मामले की पूरी जांच की जाएगी। और छात्रों के हित में जो बेहतर होगा वह किया जाएगा।