बघरा। शिक्षा ऋषि परम पूज्य वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज द्वारा स्थापित कल्याणकारी इंटर कॉलेज, बघरा की नई प्रबंध समिति का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस निर्विरोध चुनाव में जगाहेड़ी के विशंभर सिंह को नया प्रबंधक और काजीखेड़ा के रमेश मलिक को उप प्रबंधक चुना गया।
चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, जैन इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर) और चुनाव पर्यवेक्षक अनवर अहमद हनफी (कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज बुढ़ाना खुर्द) की देखरेख में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई।
नई प्रबंध समिति में अध्यक्ष स्वामी ओमानंद महाराज, उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल, प्रबंधक विशंभर सिंह, उप प्रबंधक रमेश मलिक, कोषाध्यक्ष ओमदत्त आर्य चुने गए। वहीं, विधायक पंकज मलिक, सरदार आलम, कुंवर देवराज पंवार, सूबेदार रणधीर सिंह, रामपाल सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा और प्रेमचंद गौतम को सदस्य बनाया गया।
प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।