बाराबंकी में बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के अद्रा झील के पास झाड़ियों में दंपत्ति के शव पड़े मिले। दोनों के सिर पर गंभीर चोट थी तो कुछ दूरी पर बाइक व सामान बिखरा पड़ा था। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो डबल मर्डर की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व परिजनों से हुई बात के बाद मामला सड़क हादसे का निकल कर सामने आया। हालांकि पुलिस हत्या है या हादसा इसकी जांच में जुटी है।
रामनगर थाना क्षेत्र के बडनपुर निवासी सुभाष (24) अपनी पत्नी सीमा (20) के साथ 1 मई को गांव के ही ललित की बाइक लेकर घर से निकला था। शनिवार की सुबह दोनों के शव अद्रा झील के पास झाड़ियों में सड़क मोड़ से कुछ दूरी पर मिले। दोनों के सर पर गंभीर चोट आई थी तो कुछ दूरी पर बाइक व सामान मोबाइल आदि बिखरे पड़े थे। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर को रेस कर फोन किया तो ललित ने बताया कि यह बाइक उसकी है जिसे गांव का ही सुभाष एक मई को मांग कर ले गया था। 2 दिन पहले सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बारे में उसके परिजनों को बताया गया था।