दशहरा पर्व पर शहर के विभिन्न स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया। विजय दशमी पर आयोजित रामलीला मंचन के विजयदशर्मी कार्यक्रम अब हाईटेक हो गए हैं। नई मंडी व जीआईसी मैदान में रिमोट द्वारा रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों को दहन रिमोट से किया गया। इसके अलावा रामलीला टिल्ला, गांधी कालोनी, इन्द्रा कालोनी समेत शहर के अनेक स्थानों पर रावण के पुतले जलाए गए। इसके अलावा देहात क्षेत्रों समेत जनपद में 48 स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था व सक्रियता के चलते मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व राम रावण युद्ध की लीलाओं का मंचन हुआ। राम के द्वारा रावण का वध होते ही सभी पंडाल जयश्रीराम के नारों से गूंज उठे।
जीआईसी मैदान : विजय दशर्मी पर्व पर हर वर्ष नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाला मेला इस बार अग्निवीर सेना भर्ती के चलते प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने पर यह कार्यक्रम जीआईसी मैदान में आयोजित किया गया। शाम करीब 5 बजे मौसम खराब होने के चलते तेज हवा चलने से मैदान में खड़ा रावण का पुतला गिर गया, जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से दोबारा खड़ा किया गया।
जीआईसी मैदान में आयोजित विजय दशमी मेला इस बार हाईटेक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंडी डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व उद्योगपति भीमसेन कंसल के अलावा डीएम व एसएसपी उपस्थित रहे। इस बार आयोजित किए गए कार्यक्रम की मुख्य उपयोगिता यह रही कि कार्यक्रम को हाईटेक कर दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जीआईसी मैदान में खड़े गए किए पुतलों को रिमोट द्वारा जलाया गया। जीआईसी मैदान में रामलीला का संक्षिप्त मंचन किया गया। रामलीला में प्रभु राम द्वारा अहंकारी रावण को उसकी नाभि में तीर मारकर उसका अंत किया गया।
नई मंडी: रामलीला मैदान में नौ दिनों तक चली रामलीला के बाद बुधवार को विजय दशमी पर्व पर संक्षिप्त रामलीला का मंचन किया गया, जिसके पश्चात रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन रिमोट द्वारा किया गया। वृंदावन से आई श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा राम वनवास आदि लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, मंत्री अशोक गर्ग, कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां, ब्रज गोपाल छारिया, राजीव अग्रवाल, डॉ प्रदीप जैन, संजय जिंदल, अभिषेक कुच्छल, विदित गुप्ता, मनोज मोदी, उपेंद्र मित्तल, शरद गोयल, विवेक गर्ग, कुलदीप शर्मा, राजकुमार गुप्ता, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।
पटेलनगर : नई मंडी के पटेलनगर में विजय दशमी पर्व पर संक्षिप्त रामलीला मंचन किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, उद्योगपति भीमसेन कंसल आदि मौजूद रहे। रामलीला के मंचन के बाद रावण व मेघनाद के पुतलों का मुख्य अतिथियों व प्रभु श्रीराम तथा लक्ष्मण ने दहन किया। इस अवसर पर रामलीला मैदान के अलावा आसपास के घरों पर भी दर्शकों अपार भीड़ मौजूद रही।
रामलीला टिल्ला : श्रीरामलीला सभा टाउन हाल द्वारा आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव में विजयदशमी पर्व पर रामलीला टिल्ला पर रामलीला का संक्षिप्त मंचन किया गया, जिसमें राम जन्म से लेकर रावण मरण तक की लीलाओं का मंचन हुआ। देर सायं रावण मरण के पश्चात श्रीराम व लक्ष्मण द्वारा रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतले जलाए गए। रामलीला टिल्ला पर सायं 4 बजे कार्यक्रम का मुख्य अतिथि शंकर स्वरूप बंसल व मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के डायरेक्टर गौरव स्वरूप द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पश्चात रामलीला टिल्ले से विजय यात्रा निकाली गई, जो रामलीला टिल्ला से शुरू होकर हनुमान चौक होते हुए लोहिया बाजार स्थित देवी मंदिर पर पहुंची।
गांधी कालोनी : विजय दशमी पर्व पर गांधी कालोनी के एसडी इंटर कालेज मैदान में रामलीला मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में रामलीला के कलाकारों ने प्रभु श्रीराम की लीलाओं का संक्षिप्त मंचन किया, जिसके बाद मुख्य अतिथियों व प्रभु राम तथा लक्ष्मण ने रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को देखने के लिए छोटे बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की अपार भीड मौजूद रही।
इन्द्रा कालोनी: सरवट रोड स्थित इन्द्रा कालोनी में शक्ति क्लब के सौजन्य से आयोजित की जा रही रामलीला का दशहरा समारोह मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, श्रीराम कालेज चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ, भाजपा नेता अरविन्द राज शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रामलीला का संक्षिप्त मंचन किया गया तथा उसके पश्चात रावण, कुम्भकर्ण के पुतले दहन किए गए। कार्यक्रम के पश्चात आरती व विश्राम कर हुआ।