मोरना। मोरना बस स्टैंड स्थित राधे आयल कंपनी पर पेट्रोल कम देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया तथा उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम वार ग्रुप पर भी की।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी सुधीर कुमार सोमवार की सुबह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए राधे आयल कंपनी मोरना पर पहुंचा, जहां पर उसने सेल्समैन से एक लीटर पेट्रोल बाइक में डलवाया, लेकिन उसे पेट्रोल कम देने का शक हुआ, तो उसने सेल्समैन से बाइक से पेट्रोल से माप लीटर में पेट्रोल निकलवाया, तो वह कम देखकर दंग रह गया, जिसके बाद उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर डा. अमित ठाकरान, विपिन कुमार, अजय कुमार, भंवर सिंह, राजेंद्र, सुनील, कपिल आदि कई दर्जन ग्रामीण मौके पर आ गए और पंप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे, वही गांव ककराला के उपभोक्ता अरुण कुमार ने भी बताया कि उसने 300 रुपये का पेट्रोल डलवाया था, लेकिन उनकी बाइक मुजफ्फरनगर जाते ही बंद हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम वार ग्रुप पर भी की। उधर, पेट्रोल पंप संचालक अर्जुन सिंह ने बताया कि मशीन बिल्कुल ठीक चल रही है, उपभोक्ताओं के साथ गड़बड़ी करने वाले सेल्समैन को हटाया जाएगा।