ग्राम घिस्सुखेड़ा में लेखपाल द्वारा मंदिर निर्माण कार्य रोकने पर ग्रामीण भड़के

चरथावल। ग्राम घिस्सुखेड़ा में ग्रामीणों को लेखपाल द्वारा मंदिर निर्माण कार्य से रोकने पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में गांव में धरना देते हुए आलाधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार एवं क़ानूनगो ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान कर धरने को समाप्त कराया।

चरथावल विकासखण्ड के ग्राम घिस्सुखेड़ा में ग्रामीणों के द्वारा मंदिर निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया एवं सुविधा शुल्क की मांग की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि उस स्थान पर करीब 40  वर्षों से आश्रम व समाधि बनी हुई है। इसी बात को लेकर उत्तेजित ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में गांव में धरना देते हुए आलाधिकारियों को सूचित किया। वही चौकी इंचार्ज वरुण तेवतिया भी धरने की सूचना मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों से मामले से अवगत कराया।
सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अभिषेक शाही एवं क़ानूनगो प्रवीण गुप्ता ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान कर धरने को समाप्त कराया। इस मौके पर उमेश पूर्व प्रधान, अमित पूर्व प्रधान, राजेन्द्र भगत, जयपाल सिंह, शीलू, सौरभ त्यागी, फूलचंद, सलेकचंद,  सतपाल, अनीता, कुसुम, भंवर कली आदि मौजूद रहे।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here