वोटर अधिकार यात्रा: राहुल गांधी सही दिशा में काम कर रहे – राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। किसान नेता राकेश टिकैत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल सही दिशा में काम कर रहे हैं। टिकैत ने बताया कि इस मुद्दे की शुरुआत 13 साल पहले बिहार से हुई थी और पांच साल पहले इसका ट्रायल भी शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि अब जब विपक्ष को इसकी अहमियत समझ आई है, तो उन्हें पूरी गंभीरता से काम करना चाहिए।

वोट चोरी का आरोप
टिकैत ने कहा कि वोटों की चोरी लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ी समस्या है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनावों में प्रमुख पदों पर जिस तरह से लोग चुने जाते हैं, वह वोट की हेराफेरी का नतीजा है।

संगीत सोम के बयान पर प्रतिक्रिया
पूर्व विधायक संगीत सोम के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि “पश्चिम उत्तर प्रदेश पाकिस्तान बन रहा है”, टिकैत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का इलाज सरकार करेगी, लेकिन जब समुदाय खुद संगठित नहीं हो रहा तो बाहरी लोग क्या कर सकते हैं। टिकैत ने कहा कि हार के बाद अक्सर लोग बिना सोचे-समझे बयान देते हैं और सोम का बयान भी उसी तरह का है।

हरिद्वार लाठीचार्ज पर अल्टीमेटम
किसानों पर हरिद्वार में हुए लाठीचार्ज को लेकर टिकैत ने 28 तारीख को पंचायत बुलाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि तब तक प्रशासन को जवाब देना होगा, वरना पंचायत बड़ा निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि किसानों पर की गई कार्रवाई का विरोध जारी रहेगा और मुख्यमंत्री से मुलाकात भी 28 तारीख के बाद ही होगी। टिकैत ने कहा कि पुलिस लाठीचार्ज की आदी हो चुकी है, कांवड़ियों पर भी यही हाल हुआ।

स्मार्ट मीटर और अन्य मुद्दे भी उठेंगे
टिकैत ने कहा कि पंचायत में स्मार्ट मीटर का मुद्दा भी उठाया जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग स्मार्ट मीटर का समर्थन करते हैं, वे पहले अपने घर पर मीटर लगवाएं। इसके अलावा एमएसपी गारंटी कानून, एनजीटी कानून समेत अन्य मुद्दे भी पंचायत में चर्चा के केंद्र में होंगे।

उपराष्ट्रपति को लेकर सवाल
टिकैत ने कहा कि जिस देश में राष्ट्रपति तक गायब हो जाएं, वहां वोट चोरी तो बहुत छोटी बात है। उन्होंने सवाल किया कि उपराष्ट्रपति कहां हैं, बीमार हैं या बंधक, इस पर कोई जानकारी क्यों नहीं दी जा रही। उन्होंने केंद्र सरकार से इस पर स्पष्टीकरण मांगा।

राहुल गांधी की तारीफ
अंत में टिकैत ने कहा कि राहुल गांधी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि विपक्ष को यह मुद्दा समझने में 13 साल लग गए और ट्रायल शुरू हुए भी पांच साल बीत चुके हैं। अब अगर समझ आ गई है तो विपक्ष को पूरी ताकत से इस पर काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here