जनपद मुजफ्फरनगर में श्रद्धा से मना व्यास पूजा पर्व


मुज़फ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न स्थानों के मंदिरों में गुरु पूर्णिमा का पर्व अपार श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। श्रीमद्‌भागवत के उद्‌गम स्थल शुकतीर्थ में श्रद्धालुजनों ने व्यास पूजा पर्व उत्साह से मनाया और शुकदेव आश्रम, हनुमत धाम, दुर्गा धाम, गणेश धाम, श्री राम दरबार मंदिर, माँ बगुला देवी मंदिर, महाभारत कालीन भगवान्‌ शिव मंदिर (फीरोजपुर), सम्भलहेड़ा के पंचमुखी शिव मंदिर में एवं शुकतीर्थ के विभिन्न आश्रमों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द जी ने कहा कि गुरु अपनी साधना, ज्ञान, सत्कर्म एवं तप से शिष्य की आध्यात्मिक चेतना जाग्रत कर उसे कल्याण का मार्ग दिखाता है।

श्री हनुमतधाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर केशवानन्द सरस्वती जी ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और आशीर्वाद दिया। दंडी आश्रम के अधीश्वर स्वामी जनार्दन स्वरूप ब्रह्मचारी को भक्तों ने तिलक लगा कर अर्चना की। पार्वती धाम के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र ने भक्तजनों को आशीर्वाद दिया।

मंसूरपुर के समीप ग्राम बोपाड़ा के मानवता धाम आश्रम में सतश्री महेंद्रपाल सिंह जी की समाधि पर भक्तजन बड़ी संख्या में उमड़े। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंघल ने श्रद्धालुओं तथा आसपास के ग्रामों से आए भक्तों को भोजन प्रसाद (भंडारा) खिलाया।

गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर के श्री लालद्वारा एवं श्री राम मंदिर में व्यास पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। परमहंस योगीराज वैष्णवार्च श्री श्री 1008 सतगुरु बावा लालदयाल महाराज के गुरुसेवकों ने व्यास पीठ की पूजा की। श्री लाल द्वारा समिति के अध्यक्ष अशोक कथूरिया, विनोद चड्ढा, कपिल भसीन, रमेश वाधवा, नरेश बांसल, ध्रुव सेवती, दीप नारंग, राजाजी, महेन्द्रजी, जुगनू अरोरा आदि भक्तों ने गुरुवन्दना व भजन प्रस्तुत किये।

मुजफ्फरनगर के बेद‌पाठी भवन में महान योगाचार्य एवं सिद्ध सन्त नारायण स्वामी जी के चित्र पर भक्तों ने माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन् किया। रतन गुरु जी ने अभ्यागतों को आशीर्वाद प्रदान किया।

भोपा रोड मुजफ्फरनगर स्थित श्री विष्णु आश्रम में व्यास पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, नगरपालिका परिषद् पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल आदि विशिष्टजनों ने पूजा में प्रतिभाग किया। विनय पंडित ने पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया।

शामली में हनुमान टीला, चरथावल में सिद्ध पीठ भैरव बाबा, बुढ़ाना, जानसठ, पुरकाजी, खतौली आदि नगरों व ग्रामीण अंचल के मंदिरों में व्यास पूजा व भंडारों का आयोजन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here