मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भौराकलां थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैर-जमानती वारंट में वांछित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिजानंद पुत्र भागमल (उम्र लगभग 52 वर्ष) निवासी ग्राम अलावलपुर, थाना भौराकलां के रूप में हुई है। उस पर धमकी देने और शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।