मुज़फ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी में एक युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। आत्महत्या से पूर्व पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी और आत्मघाती कदम उठाने के दौरान पत्नी द्वारा वीडियो कॉल किए जाने की पुष्टि हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को कांशीराम कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय मोहित ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मोहित रोडवेज बस अड्डे के पास चाय की दुकान चलाता था। घटना के बाद मृतक के भाई राहुल ने भाभी सुमन पर मोहित को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में तहरीर दी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद सुमन के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या के दौरान महिला द्वारा पति को वीडियो कॉल किए जाने की जानकारी भी सामने आई है। पूछताछ के दौरान महिला बार-बार बयान बदलती रही, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर महिला की भूमिका स्पष्ट होने पर उसे गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।