पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी

मुजफ्फरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि सामाजिक और कानूनी सवालों को भी जन्म दे रहा है। भोपा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव की रहने वाली समरजहां ने अपने पति मुनीर आलम पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला का दावा है कि शादी के चार साल बाद भी उसे ससुराल का सुख नसीब नहीं हुआ। अब उसका पति बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने जा रहा है।

पति और ससुराल वालों ने कम दहेज लाने के लिए ताने मारे

समरजहां का निकाह 7 जून 2020 को मुनीर आलम निवासी ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद, थाना ककरौली के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों को एक बेटी रिफा हुई। जो अब चार साल की है। लेकिन समरजहां का कहना है कि शादी के बाद से ही उसकी जिंदगी नर्क बन गई।

पति और ससुराल वालों ने कम दहेज लाने के लिए ताने मारे। मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट तक हुई। परेशान होकर समर जहां ने थाना भोपा में एफआईआर दर्ज कराई। जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

मायके में चार साल से रह रही महिला

प्रताड़ना से तंग आकर समर जहां पिछले चार साल से अपनी बेटी रिफा के साथ मायके में रह रही हैं। अकेले ही वह अपनी मासूम बच्ची की परवरिश कर रही हैं। लेकिन अब उनके सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उनका आरोप है कि पति मुनीर आलम बिना कानूनी तलाक दिए 9 अप्रैल 2025 को भोपा थाना क्षेत्र के ही एक अन्य गांव की महिला से दूसरा निकाह करने की तैयारी में है।

समरजहां का कहना है कि जब तक पहला निकाह कानूनन खत्म नहीं होता, दूसरा निकाह गैरकानूनी होगा। इससे उनका और उनकी बेटी का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। अपने हक के लिए लड़ रही समर जहां ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि पति के इस गैरकानूनी कदम को तुरंत रोका जाए और मुनीर आलम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here