सोलानी नदी पर बांध को करेंगे संघर्ष : लोकदल विधायक अनिल कुमार

लोकदल से पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि खादर क्षेत्र के किसानों को बाढ से बचाने के लिए बांध बनवाने को वे संघर्ष करेंगे। कस्बे में बशारत खॉ के निवास पर लोकदल के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक अनिल कुमार ने कहा कि उनके पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के खादर क्षेत्र के दर्जनों गांवों बरसात में बाढ प्रभावित होते है। जिसके लिए बांध बनाने का 110 करोड़ रूपये का स्टीमेट की फाइल भारत सरकार के यहां लंबित पडी है। जिसको स्वीकृत कराने के लिए वे संघर्ष करेंगे। अनिल कुमार ने कहा कि पुरकाजी कस्बे में रोडवेज डिपो बनाने के लिए उन्होने प्रदेश के परिवहन मंत्री से मिलकर कार्यवाही की मांग रखी गई है। विधायक ने बताया कि पुरकाजी-लक्सर मार्ग के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बजट स्वीकृत किया गया है। जिससे धमात गंग नहर पुल व सोलानी नदी पर पुल निर्माण समेत सभी रास्ते के छोटे पुल सड़क निर्माण के दौरान बनाये जाने प्रस्तावित है। इस मौके पर नौशाद फरीदी, जुगनू खान, समीर खान आदि रहे। इससे पहले विधायक ने लोकदल का सदस्यता अभियान शुरू कर बताया कि पुरकाजी क्षेत्र में बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here