आंगनवाड़ी कर्मियों की समस्याओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से करेंगे वार्ता- के.के शर्मा

आज दिनांक 19 अक्टूबर को हनुमान मंदिर शिव चौक पर आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश संवत भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता माननीय वासने जी नेकी बैठक में अहम निर्णय लिए गए जैसे 60 साल में रिटायर होने वाली बहनों को रिटायरमेंट के समय कुछ धनराशि दी जाए जिससे उनका मान सम्मान किया जा सके नंबर दो प्रोत्साहन राशि 15 सो रुपए शीघ्र दिए जाएं मोबाइल सही कंपनी के लिए जाएं रिचार्ज का पैसा मानदेय के साथ प्रतिमाह दिया जाए मानदेय में वृद्धि की र पी जाए कोविड-19 कार्य में टीकाकरण वाली बहनों आशा आंगनवाड़ी सारिका बहनों को कॉविड टीकाकरण मैं कार्य करने हेतु भुगतान प्रतिमाह किया जाए इन सभी बातों का माननीय बाल विकास मंत्री वह मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ जी के समक्ष तत्काल मिलकर वार्ता कर लागू कराया जा सके माननीय सुनील वासने जी द्वारा वादा किया गया महा नवंबर में मानदेय वृद्धि वह सभी कार्यों को चर्चा कर संगठन की वार्ता करा कर तत्काल पूरा कराया जाएगा
बैठक में जिले की सैकड़ों बहने सभी ब्लॉकों से उपस्थित हुई बैठक में माननीय सुनील वासनिक जी माननीय सतीश कुमार जी विभाग प्रमुख केके शर्मा जी उत्तर प्रदेश के आंगनवाड़ी कर्मचारी के प्रभारी दीपा वर्मा प्रदेश महामंत्री उषा त्यागी केंद्रीय मंत्री तथा ब्लॉक की अध्यक्ष मंत्री बहने सदर ब्लॉक से नीलम बहन जी तो ब्लॉक अध्यक्ष का पद मंगला बहन जी कार्यकारी जिलाध्यक्ष संगीता रश्मि बहन जी को ब्लॉक मंत्री वह उपाध्यक्ष का पद चरथावल ब्लॉक से रूबी को कोषाध्यक्ष ब्लॉक पर नियुक्त किया गया और भी कई बहनों को कई पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई ताकि जल्दी केंद्र की कार्यकारिणी की अध्यक्ष रीता एक का तथा राष्ट्रीय महामंत्री अंजनी पटेल बहन जी का दौरा 14 नवंबर को लखनऊ में होने वाला है उसी के दौरान माननीय मुख्यमंत्री बाल विकास मंत्री वह प्रदेश कार्य करें समिति की पदाधिकारी वह सभी जिला मंत्री अध्यक्ष एक्टिव मेंबर बैठक में उपस्थित होंगे तथा सभी के समक्ष बाल विकास मंत्री जी से वार्ता की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here