मुजफ्फरनगर में महिला ने नंनदोईयों पर लगाया बलात्कार का आरोप

मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर में स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला ने नंनदोईयों पर बलात्कार का आरोप लगाया और एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एक शिकायती पत्र सौंपा।

पूरा मामला थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला दीन मोहम्मद का है, जहां एक पारिवारिक विवाद के दौरान साले की पत्नी ने अपने दो ननदोईयों पर बलात्कार का आरोप लगाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्यवाही की मांग की थी। आज, पीड़ित शहजाद और गुलहसन के समर्थन में महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए दोनों पक्षों से निष्पक्ष जांच की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here