महिला ने बेटियों संग खाया जहरीला पदार्थ, मां-बेटी की मौत, बेटी गंभीर

मुजफ्फरनगर। गांव मे डेयरी चलाने वाले व्यक्ति की पत्नी ने स्वयं जहरीला पदार्थ खाकर अपनी दो बेटियों को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। तीनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात 11 वर्षीय एक बेटी की भी मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव के छछरौली मे चौधरी मिन्टू भगत गांव मे ही दूध की डेयरी चलाता है। बुधवार को मिन्टू मोरना में किसी कार्य से गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी विनती 42 वर्ष, बेटा सक्षम 15 वर्ष,13 वर्षीय बेटी सपना उर्फ़ गजल व 11 वर्षीय सृष्टि मौजूद थी। उसकी पत्नी विनती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर दोनों बेटी सपना व सृष्टि को भी जहरीले पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। तीनों को परिवार के लोग अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों विनती को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सपना उर्फ गजल व सृष्टि को मेरठ रेफर कर दिया गया है। जहां पर देर शाम 11 वर्षीय सृष्टि की मौत हो गई।

बताया गया है कि विनती का मायका गांव ककरौली में है। बुधवार को विनती ने जहर का सेवन करने के बाद अपने पिता आजाद को जहर खाने की सूचना मोबाइल से दी। आजाद ने दामाद मिन्टू के ताऊ ओमपाल को बताया तो ओमपाल घर पहुंचे और तीनों को मोरना ले जाया गया, जहां से मुजफ्फरनगर ले जाया गया। भोपा पुलिस ने घर पहुंचकर जानकारी की। साथ ही जहर खाने के कारण की जांच कर रही है।

महिला व उसके दो बेटियों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, जिसमे महिला और एक बेटी की मौत हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here