मुजफ्फरनगर। विवाह के छह वर्ष बाद पति ने पत्नी को गली और रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में पति सहित सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के सरवट फाटक निवासी चांदनी का कहना है कि उसकी शादी छह साल पहले केवलपुरी निवासी इंतजार पुत्र गुलजार से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाता रहा। 7 अगस्त को पति इंतजार, सास करमजहां और ननद बुशरा ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
इसी दौरान इंतजार ने मोहल्ले और रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक बोल दिया। महिला के अनुसार, उस रात वह पति के ताऊ अहसान के घर रुकी और अगले दिन बच्चों के साथ मायके चली गई। फिलहाल वह वहीं रह रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।