किसानों के धरने पर पहलवानों ने दिखाए ज़ोर

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान पहलवान भी समर्थन देने पहुंचे। इस मौके पर जीआईसी मैदान में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की।

संयुक्त मोर्चा के परम राठी ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। यदि किसान और मजदूर खुश नहीं होगा तो देश भी खुशहाल नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पहलवान भी किसानों के बच्चे हैं। तो वह भी किसानों की मांगों का समर्थन करने जीआईसी मैदान पहुंचे हैं।

जीआईसी मैदान में हुआ दंगल का आयोजन
उन्होंने कहा कि दंगल में पहलवानों ने कुश्ती के दौरान जोर आजमाइश कर भारतीय किसान यूनियन को अपनी ओर से समर्थन दिया। बताया कि प्रत्येक रविवार को जीआईसी मैदान में धरना स्थल पर ही दंगल हुआ करेगा। अगले दंगल में जनपद से अलग बागपत, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर और गाजियाबाद एवं शामली आदि जनपदों के पहलवान पधारेंगे और आपस में कुश्ती लड़ेंगे।

इस सरकार में किसान काफी परेशान
युधिष्ठिर पहलवान ने कहा कि इस सरकार में किसान काफी परेशान हो गया है। किसान मजदूरों के साथ-साथ खेल और खिलाड़ी भी परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह किसान मजदूरों की मांगे मान ले ताकि देश उन्नति की ओर आगे बढ़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here