मुजफ्फरनगर पहुंचे प्रभारी मंत्री तोमर बोले, सभी वादे पूरा करेगी सरकार

मुजफ्फरनगर पहुंचे प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने जिले के प्रथम आगमन पर केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इसके साथ ही विपक्ष के वादा खिलाफी के आरोपों का भी जवाब दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार के पास अपना संकल्प पत्र पूरा करने के लिए अभी चार साल का लम्बा समय है। संकल्प पत्र में किया गया वादा पहले दिन के ही लिये नहीं होता। यह पूरे पांच साल की बात होती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों को फ्री बिजली जरूर देगी और गन्ना भुगतान भी कराया जायेगा। इसके साथ ही विद्युत मीटर किसानों और जनता को विश्वास में लेकर ही लगवाने का काम होगा।

प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों ही मुजफ्फरनगर जनपद का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। बुधवार को प्रभारी मंत्री पहली बार जिले में आये। यहां मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां मंत्री सोमेद्र तोमर ने केन्द्र सरकार के बजट को अमृतकाल का बजट बताते हुए अनेक उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प लेकर ही सरकार ये बजट लाई है। जो अमृत काल में देश को विकसित करने वाला बजट है। जिसमें सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है।

7 लाख तक की आय को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया
पहली बार 7 लाख तक की आय को टैक्स के दायरे से बाहर रखने के साथ ही कई ऐतिहासिक व्यवस्था की गयी है। स्टार्टअप के तीन साल तक ब्याज माफ करना अपना कारोबार करने वालों की इच्छाशक्ति को बढ़ाने की पहल है। 11.7 करोड़ घरों में शौचालय निर्माण, उज्जवला गैस योजना, जनधन खाते योजना, 3.25 करोड़ पीएम आवास किया है। इतने लोगों को लखपति बनाने का काम सरकार ने किया है। खेल को केंद्रित कर अनेक योजनाओं को सरकार लाई है। इस सरकार में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने में पूर्व में कितना समय लगता था, लेकिन आज यह सफर आसान हुआ है। मुजफ्फरनगर से हरियाणा और दिल्ली तक नौकरी करने वाले अब रोज आवागमन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here