चरथावल में करंट से नवयुवक की मौत, परिजनों में कोहराम

चरथावल। पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। परिवार के अकेले चिराग की अचानक मौत हो जाने से स्वजन में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कलां निवासी याहिया दूध का व्यापार करता है।

ग्रामीणों ने बताया कि याहिया का सत्रह वर्षीय पुत्र उवैस को शनिवार को किसी शादी में जाना था। नहाने से पूर्व गर्मी होने के कारण उवैस को काफी पसीना आ रहा था पसीने को सुखाने के लिए उवैस नहाने से पूर्व  में पंखे का तार लगा रहा था। तार लगाने के दौरान ही अचानक उवैस को जोरदार करंट लगा गया। जोरदार करंट लगने से उवैस की मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की अचानक मौत होने से स्वजन में कोहराम मच गया है।

वही उवैस और उसकी बहन ही अपने पिता की दो सन्तान थी, परिवार का अकेला चिराग उवैस ही था, उवैस को दूसरा कोई भाई नही था, बस एक बहन ही थी। परिवार का अकेला चिराग अचानक बुझ जाने से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों में कोहराम मच गया्,  थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि स्वजन ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया् ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here