मुजफ्फरनगर। इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर युवाओं को शिकार बनाने वाले खालापार के आरोपी को मेरठ की दौराला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर 4.80 लाख रुपये वसूल लिए।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पडताल की तो पता चला कि आरोपी जैद निशा, समायला खान, जैनुल कुरैशी आदि के नाम से आईडी चलाकर कई युवकों को अपने जाल में फंसा लिया था। युवतियों के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर युवाओं को ठगने वाले खालापार निवासी जैद को दौराला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर निशा कुरैशी के नाम से आईडी चला रखी थी। डीपी पर सुंदर युवती की फोटो लगा रखी थी। मेरठ के दौराला क्षेत्र का हुजेफ़ उसके जाल में फंस गया। दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। प्रेमजाल में फंसे युवक से जैद ने मजबूरी दिखाकर 4.80 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। आरोपी यह रकम ऑनलाइन जुए में हार गया। पीड़ित ने दौराला कोतवाली में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ में जैद ने बताया कि उसने निशा कुरैशी, समायला खान और जैनुल कुरैशी आदि नाम से फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई थीं। वह लड़की बनकर बात करता था और बाद में बहाने से रुपये खाते में ट्रांसफर करा लेता था।