लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को ‘नमो मैराथन’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर की, जबकि समापन 1090 चौराहे पर हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ चला रही है। इसी क्रम में प्रदेश के 16 महानगरों में एक साथ ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। युवाओं की उमंग और जोश ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
सीएम योगी का संदेश: स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता पर जोर
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास है कि “महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो युवा भी स्वस्थ रहेंगे।” उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर और कई स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और यही हर नागरिक के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने नागरिक कर्तव्यों को निष्ठा से निभाने, सशस्त्र बलों का सम्मान करने और आत्मनिर्भरता के लिए स्वास्थ्य को आधार मानने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे अभियानों ने युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया है।
नशे से दूर रहने का आह्वान
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब युवा स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ते हैं, तो देश प्रगति की ओर बढ़ता है, लेकिन नशे की लत उन्हें विनाश की ओर ले जाती है। ‘नमो मैराथन’ का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।