शोषित, वंचितों को मुख्यधारा में लाने का कार्य एनडीए सरकार ने किया है। सरदार पटेल का सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत, संचित वंचित का सपना साकार करने के लिए डॉ. सोनेलाल ने जो मुहिम चलाई थी, हम लोग इसको साकार करने की दिशा में कार्य करें। यह बातें गोसाईगंज विधानसभा के तारुन स्थित परशुराम वर्मा स्मारक महिला विद्यालय के सामने भाजपा-अपना दल की संयुक्त प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही।
रविवार को अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले चुनाव में करनाईपुर के बाग में आई थी, विधायक इंद्र प्रताप तिवारी कुंवारे थे, हमने आप लोगों के समक्ष की अपील की, इनको विधायक बनाइए। आपने मेरी बातों की कद्र किया। उन्होंने कहा कि अगर आरती तिवारी का परिवार संकट में न होता तो यह घर की दहलीज न पार करतीं, इसलिए अब इन्हें आर्शीवाद देकर विधायक बनाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए सरकार बनने जा रही है। समाजवादी गठबंधन का सूपड़ा साफ करना है। एनडीए ने विकास यात्रा को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने गरीब, वंचितों के जीवन में बदलाव लाने का कार्य किया। कोरोना काल में जब पूरा विश्व परेशान चल रहा था तो भारत सरकार ने विदेशों को भी वैक्सीन देने का कार्य किया। 2017 के पहले बिजली के लिए आमजन बेहाल रहता था। अब 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही है।
एक्सप्रेसवे बना, सड़कों का जाल बनाकर विकास करने का कार्य किया जा रहा है। 60 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए। सरकार ने हर घर रोजगार का सपना साकार किया। भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी ने कहा कि हर गरीब की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। गोसाईगंज में षड़यंत्र व गुमराह करने की राजनीति का जवाब जनता देने जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, अपना दल अध्यक्ष कृष्णदेव पटेल, गौतम पटेल, जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, उमेश प्रताप सिंह, गंगाराम वर्मा, राम नेवल वर्मा, प्रहलाद वर्मा आदि मौजूद रहे।
10 मार्च को सपा गठबंधन का साफ होगा सूपड़ा
समाजवादी पार्टी का चाल-चरित्र व चेहरा उत्तर प्रदेश की जनता से छुपा नहीं है। 10 मार्च को जब चुनावी परिणाम सामने आएगा। तब समाजवादी पार्टी के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। पिछले दो चरण से भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के साथियों को बढ़त मिल रही है। दो चरणों में मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों की नींद उड़ाने का काम किया है। तीसरे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी के जो भी प्रत्याशी जिस भी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वो शानदार तरीके से बढ़त ले रहे हैं। यह बातें अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने नानपारा में कहीं।
बहराइच में नानपारा के सहादत इंटर कॉलेज में रविवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य राज्यमंत्री थी तो बहराइच को मेडिकल कॉलेज मिला था। अब मैं उद्योग राज्यमंत्री हूं तो बहुत कुछ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। तब से विकास ने रफ्तार पकड़ी है। सपा शासनकाल में लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करते थे, लेकिन भाजपा सरकार में चारों ओर शांति है और लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब लोग रोजगार के लिए बाहर नहीं जा रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में रोजगार के द्वार खुल रहे हैं। जनसभा के दौरान काफी भीड़ रही।