नीट: बिहार पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में नैनी के अस्पताल में मारा छापा

नीट परीक्षा में अपने स्थान पर सॉल्वर बैठाने के मामले में आरोपी बनाए गए डॉक्टर आरपी पांडेय और उनके बेटे ऋषभ पांडेय की तलाश में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने बृहस्पतिवार को नैनी स्थित अक्षयवट अस्पताल में छापा मारा। अस्पताल के मालिक और उसके बेटे के बारे में पूछताछ की। स्टाफ से पूछताछ के बाद पुलिस लौट गई। छापेमारी से अस्पताल में खलबली मची रही। 

नैनी में अक्षयवट अस्पताल चलाने वाले डॉ. आरपी पांडेय के पुत्र ने नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उसका परीक्षा केंद्र बिहार के मुजफ्फरपुर में बनाया गया था। पेपर लीक होने के बाद जांच के दौरान पता चला कि डॉ. आरपी पांडेय ने बेटे ऋषभ पांडेय के स्थान पर परीक्षा देने के लिए सॉल्वर को बैठाया था।

स्टाफ से पूछताछ के बाद लौटी पुलिस

इस मामले में मितुनपुर थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में आरोपियों से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी के लिए मितुनपुर थाने के दरोगा निशांत कुमार दिन में करीब 11 बजे नैनी स्थित डॉ. पांडेय के अक्षयवट अस्पताल पहुंचे। इससे यहां पर अफरातफरी मच गई। छापेमारी की सूचना पाकर पिता-पुत्र पहले से ही फरार चल रही है। पुलिस करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रही और स्टाफ से पूछताछ के बाद वापस लौट गई। बताया जाता है कि डॉ. पांडेय का पचदेवरा में भी एक अस्पताल है। पुलिस वहां भी पहुंची थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here