BHU में प्रोफेसर बनाए जाने की खबर को नीता अंबानी ने बताया गलत, छात्र कर रहे थे विरोध

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने उस खबर को नकारा जिसमें बताया गया था कि उनको बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का विजिटिंग प्रोफेसर बनाया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद छात्रों ने इस बात का कड़ा विरोध किया। जिसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने बुधवार को इस मामले पर सफाई दी है। उनका कहना है कि नीता अंबानी को बीएचयू की ओर से विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर बनाई जाने की खबरें फर्जी हैं। नीता अंबानी को विश्वविद्यालय से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

हाल ही में खबरें आईं थीं कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ता भेजा गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है और उन्हें वर्ष 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कार्यकारी निदेशक बनाया गया। साल 2010 में उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन का गठन किया था। माना जा रहा था कि उनकी एक सफल महिला उद्यमी होने की छवि की वजह यह प्रस्ताव दिया गया है। 

छात्र कर रहे थे विरोध 
नीता को बीएचयू का विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने की खबरें आने के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया। छात्रों ने कुलपति पर बीएचयू को उद्योगपतियों के इशारे पर चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here