अयोध्या की भव्यता देख निहाल हुईं नेपाल की सबसे कम उम्र की महिला सांसद

नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की सबसे कम उम्र की सांसद विनीता कठायत परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचीं। रामलला का दर्शन करने के बाद मां सरयू का भी दर्शन किया। विनीता यहां की भव्यता को देखकर अयोध्या की तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं। यही नहीं उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी की भी तारीफ की।

दर्शन करने की बाद वे लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगी। नेपाल और भारत के संबंधों के साथ नेपाल और उत्तर प्रदेश के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में भी बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में थोड़ी बहुत दिक्कतें आई हैं। इस कारण से सीएम योगी महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं लेकिन उनकी मुलाकात होगी।

उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से सीएम योगी खुद महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं, यह वाकई में काबिले तारीफ है जिस तरह से भारत सरकार और यूपी सरकार ने अयोध्या में व्यवस्थाएं की हैं, वह बहुत ही खूबसूरत है। लोग यहां आएं, रामलला के दर्शन करें और नेपाल के जनकपुर भी आएं। विनीता ने कहा कि मित्र राष्ट्रों से और मित्रता बढ़ाई जाए। इसके लिए मैं पहल कर रही हूं। वैसे भी भारत और नेपाल का प्राचीन और सांस्कृतिक संबंध रहा है। सरयू नदी में आचमन भी किया। यह वही सरयू हैं जो नेपाल से आई हैं। मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है कि मैं जहां की रहने वाली हूं यह नदी वहीं से आई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और नेपाल के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। यह संबंध और कैसे मजबूत हो सकता है। इस पर भी सीएम योगी से बातचीत होगी। प्रयागराज के महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सीएम योगी को धन्यवाद भी देना है क्योंकि महाकुंभ में केवल भारत के ही लोग नहीं नेपाल के लोग भी आते हैं। इस व्यवस्था को लेकर उन्हें धन्यवाद भी देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here