नए साल 2023: बनारस में नाव वाली डीजे पार्टी पर रोक

साल 2022 को खत्म होने में महज दो दिन बचे हैं। इसके बाद नए साल 2023 का आगाज होगा। नए साल को लेकर बनारस में जगह-जगह पार्टी, नौकायन और विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ेगी। लिहाजा पुलिस की ओर से भी तैयारियां जारी है। इस संबंध में गुरुवार को पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने नाविकों संग बैठक की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को किसी भी नाव पर डीजे पार्टी नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि बिना लाइफ जैकेट के कोई भी नाव गंगा में सवारी ढोते न दिखे, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नाविकों से ओवरलोडिंग का खास ध्यान रखने की अपील की।

नाव पर नशा नहीं

इस बैठक में सभी नाविक व नाव मालिकों को गंगा नदी में नाव संचालन के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण व यात्रियों के सुरक्षा प्रबंध हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीसीपी काशी जोन ने कहा कि नगर निगम द्वारा लाइसेंस में निर्गत क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठाएंगे। अपने- अपने नाव की निर्धारित क्षमता का बोर्ड लगाएंगे।नाव पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी लाइफ जैकेट सहित सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध रखेगें।  निर्देश दिया गया कि कोई भी नाविक नशे की  हालत में नाव का परिचालन नहीं करेगा। इसके साथ ही नाव पर किसी भी प्रकार का नशे का सामान नहीं रखेगा।नाविकों अपना-अपना पहचान पत्र रखना होगा। यदि किसी नाव संचालक उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो विधिक कार्यवाही होगी। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, भेलूपुर, दशाश्वमेध एवं संबंधित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी, जल चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here