नवनिर्वाचित सांसद साक्षी महाराज बोले- अयोध्या में पार्टी की हार चिंता का विषय

नवनिर्वाचित सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या में पार्टी प्रत्याशी की हार को चिंता का विषय बताया है। प्रदेश और जिले को लेकर उनके पास जो भी जानकारियां हैं उन्हें शीर्ष नेतृत्व को बताएंगे। पार्टी इसकी निश्चित रूप से समीक्षा करेगी। गदनखेड़ा आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या में सपा की जीत पर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा का शासन और गुंडाराज देखा है।

सपा में खुली दुकान हमारी, बंद दुकान तुम्हारी का नारा लगता था। यह परिदृश्य भी हमने देखा है। उन्होंने कहा कि मेरी इन आंखों ने अयोध्या की धरती को राम भक्तों के लहू से लाल होते देखा है। राम भक्तों को मैंने उठाया है लेकिन क्या दुर्भाग्य है कि उसी अयोध्या ने समाजवादी पार्टी का सांसद बना दिया। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर जो घटना घटित हुई है, यह चिंता का विषय भी है। प्रदेश के लिए पार्टी निश्चित रूप से इसकी समीक्षा करेगी।

जन सुझावों को प्राथमिकता देकर कराएंगे काम
जीत की हैट्रिक लगाने वाले साक्षी महाराज ने कहा कि उन्नाव की जनता ने लगातार तीसरी बार सांसद चुनकर सेवा का एक और मौका दिया है। आने वाले दिनों में जनता से प्राप्त सुझावों और उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर विकास और जनकल्याण के काम कराएंगे। सांसद ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर ओएमयू साइन होने के बाद तमाम बड़े उद्योगपति और इन्वेस्टर्स उद्योग, कॉलेज व अन्य संस्थान स्थापित कर रहे हैं।

इसमें जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना प्राथमिकता है। जाम की समस्या बने शुक्लागंज में गंगा नदी पुल का निर्माण कराना, शहर में लंबित चल रही अमृत योजना को जल्द से जल्द पूरा कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराना और ग्रामीण क्षेत्रों जल जीवन मिशन की परियोजना को समय से पूरा कराना। अवैध स्लाटर हाउसों पर अंकुश लगाया गया है, अब लाइसेंस आधारित स्लाटर हाउसों की मनमानी पर रोक लगाना प्राथमिकता होगी। औद्योगिक प्रदूषण पर रोकथाम कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में है। इसके अलावा जनता से प्राप्त सुझावों पर काम कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here