मुख्तार अंसारी के करीबी निकहत परवीन फर्जी टीचर नियुक्ति मामले में इन पर इनाम घोषित

मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर एक बार फिर से गाज गिरी। नगर पंचायत बहादुरगंज का वर्तमान चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी द्वारा अपनी पत्नी की फर्जी नियुक्ति कराने के मामले में उसके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है ।

गाजीपुर में बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन रेयाज अंसारी की पत्नी निकहत परवीन की फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी लेने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी।
इस मामले वह वर्तमान समय में जमानत पर बाहर हैं। जबकि इस फर्जी मामले में बहादुरगंज के नगर पंचायत चेयरमैन रेयाज अंसारी, तत्कालीन चयन समिति के अध्यक्ष परवेज जमाल, तत्कालीन प्रबंधक नजीर अहमद एवं तत्कालीन प्रधानाचार्य जियाउल इस्लाम आरोपी हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इनके खिलाफ बीते दो दिसंबर को धारा 82 की कार्रवाई कर चुकी है। साथ ही दबोचने का प्रयास कर रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here