मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना से बहराइच से गोरखपुर तक नौ जिलों को लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि बीते 40 साल में इस योजना का 52 फीसदी काम हुआ था पर बाकी का 48 फीसदी काम सिर्फ चार साल में हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बलरामपुर में थे और यहां पर पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।