डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोई भी ताकत बजरंग दल और बजरंग बली पर बैन नहीं लगा सकती है। कांग्रेस ने जो पाप किया है उसे उसकी सजा मिलेगी। डिप्टी सीएम ने यह बातें संवाददाताओं के समक्ष महर्षि वाल्मीकि इंटर काॅलेज के गेट के बाहर कहीं।
कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए जारी अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि सरकार बनने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाया जाएगा। साथ ही कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे विवादित संगठन से की। इस बारे में जब डिप्टी सीएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। उसने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को भी नकारा है। केशव ने दावा किया कि यूपी नगर निगम में भाजपा सभी सीटें जीतेगी और विपक्षी पार्टियों का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।
इस मौके पर केशव ने सपा और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। इसके पूर्व डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी राजकुमारी मौर्य ने मतदान किया। यहां उनके साथ पूर्व पार्षद आनंद सोनकर, पवन श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा आदि भी पहुंचे।