नोएडा: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 10 कोचिंग सेंटर को प्रशासन ने कराया बंद

ग्रेटर नोएडा। दादरी में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही 10 कोचिंग सेंटर को जिला प्रशासन ने शनिवार को नोटिस जारी कर बंद कराया है। इसके साथ ही उन्हें छह अगस्त तक जवाब देने के आदेश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से गठित कमेटी लगातार बिना मानक के संचालित हो रही कोचिंग को सील करने की कार्रवाई कर रही है।

दादरी में 10 कोचिंग सेंटर को बंद कराया गया है। इसके साथ ही कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया गया है कि वह बिना मानक पूरे किए कैसे कोचिंग का संचालन कर रहे हैं। सभी संचालकों को छह अगस्त तक जवाब देने का समय दिया गया है। 

शहर में अवैध कोचिंग सेंटरों की भी भरमार

बता दें दिल्ली के बेसमेंट में हुई घटना के बाद से जिला प्रशासन की ओर से अवैध रूप से कोचिंग का संचालन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक करीब 22 कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई हो चुकी है। सात से आठ कोचिंग को सील किया जा चुका है। शहर में अवैध कोचिंग सेंटरों की भी भरमार हैं। दादरी, जेवर, जारचा, बिसरख समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में और भी ज्यादा भयावह हालात है।

इन कोचिंग को जारी हुए नोटिस

  1. आरएस कोचिंग सेंटर
  2. आरके कोचिंग क्लासेस
  3. मैथ्स जोन
  4. कनिष्का कोचिंग सेंटर
  5. साई स्टडी सर्किल
  6. जीएनआर क्लासेस
  7. आधारशिला
  8. जेबीबीएस कोचिंग
  9. विनोद एजुकेशनल प्वाइंट
  10. स्टडी हब कोचिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here