नोएडा: जेल से निकला गैंगस्टर सुंदर भाटी, खौफ में पीड़ित परिवार

वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी और उनके सहयोगी अनिल भाटी की शिवकुमार तिहरे हत्याकांड में रिहाई के बाद पीड़ित परिवार और गवाहों को जान का खतरा मंडरा रहा है. पीड़ित परिवार और गवाहों की पत्नी ने गृहमंत्री और यूपी CM , प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग है.

मामला 2017 में हुए हत्याकांड मामले में एक पीड़ित महिला देवाना पत्नी त्रिभुवन निवासी बहलोलपुर, गौतमबुद्ध नगर ने गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पत्र में पीड़िता ने बताया कि शिवकुमार तिहरे हत्याकांड में उनके पति त्रिभुवन ने गवाह के तौर पर बयान दिया था.

पीड़ित परिवार और गवाहों को खतरा

पीड़िता ने बताया कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुंदर भाटी और उसके गिरोह के लोग शामिल थे, जिसमें सुरेश भाटी, अनिल भाटी, उमेश और अन्य शूटरों का नाम सामने आया था. ऐसे में गैंगस्टर सुंदर भाटी और उसके साथी अनिल भाटी के जेल से रिहा होने के बाद उनके पति और परिवार पर खतरा बढ़ गया है. इस वजह से प्रशासन को जल्द से जल्द उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

Whatsapp Image 2024 12 17 At 11.40.11

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के भय में पीड़ित परिवार

प्रशासन ने क्यों नहीं उठाया कदम?

पीड़ित परिवार और गवाहों ने प्रशासन को पत्र लिखकर बताया कि सुंदर भाटी और उसके साथियों की रिहाई के बाद से वो लगातार डर के माहौल में जी रहे हैं. गैंग्स्टर की रिहाई के बाद सभी की जान को खतरा है. पीड़ित परिवारों ने सरकार से सवाल किया कि अगर इतने गंभीर मामले का आरोपी जेल से बाहर आजाद घूम रहा है, तो प्रशासन ने अभी तक गवाहों के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया है?

क्या है मामला?

मामला 2017 में हुए शिवकुमार तिहरे हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. नोएडा के बहलोलपुर गांव के रहने वाले बीजेपी नेता शिव कुमार की 16 नवंबर वर्ष 2017 में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस ने इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया था, जिसमें गैंगस्टर सुंदर भाटी गिरोह के शूटरों की संलिप्तता सामने आई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here