नोएडा: इमारत के शीशे की सफाई के दौरान ट्रॉली की टूटी रस्सी, हवा में लटके दो मजदूर

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित भूटानी ग्रुप की बिल्डिंग में एक बडा हादसा होते-होते टल गया। यहां इमारत के शीशे की सफाई के दौरान ट्रॉली की रस्सी अचानक टूट गई। जिससे दो मजदूरों की जान खतरे में पड़ गई। मामला कल का बताया जा रहा है। मजदूरों ने कोई भी सेफ्टी उपकरण नहीं पहन रखे थे। 

नोएडा के भूटानी बिल्डर का एक प्रोजेक्ट सेक्टर-62 में निर्माणाधीन है। इस बिल्डिंग पर शीशा साफ करने का काम किया जा रहा था। इसके लिए एक ट्राला रस्सियों के सहारे नीचे लटकाया गया। जिस पर दो मजदूर बैठकर शीश साफ कर रहे थे। अचानक एक तरफ की रस्सी टूट गई। गनीमत रही कि ट्राला से मदजूरों की रस्सी बंधी थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। थाना सेक्टर-58 प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मजदूर और बिल्डर किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here