काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के नॉन नेट शोध छात्रों ने फेलोशिप बढ़ाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने बुधवार को भी धरना-प्रदर्शन किया। इसके पहले मंगलवार को बीएचयू गेट से केंद्रीय कार्यालय तक छात्रों ने पैदल मार्च निकाला था। केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द फेलोशिप बढ़ाने की मांग की। छात्रों ने कहा कि तीन महीने से फेलोशिप बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया। जब तक मांगों को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।