सोमवार से पटरी पर दौड़ेगी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस सोमवार को नियमित परिचालन से पहले विशेष ट्रेन के रूप में शुरू हो रही है। यह नई ट्रेन छपरा से आनंद विहार (दिल्ली) के बीच लखनऊ मार्ग से चलेगी। शुभारंभ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, उद्घाटन अवसर पर ट्रेन संख्या 05133 छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस सुबह 11 बजे छपरा से रवाना होगी। यह गाड़ी सीवान, कप्तानगंज, गोरखपुर और बाराबंकी होते हुए बादशाहनगर रात 9:07 बजे, ऐशबाग रात 9:50 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे आनंद विहार (दिल्ली) पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के आठ और जनरल श्रेणी के 11 कोच लगाए गए हैं। उद्घाटन के बाद जल्द ही इसे नियमित सेवा के रूप में शुरू किया जाएगा।

अजमेर के लिए भी मिलेगी सुविधा
इसी दिन दरभंगा से अजमेर (मदार) तक दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी की जाएगी। उद्घाटन विशेष गाड़ी संख्या 05587 सोमवार सुबह 11 बजे दरभंगा से रवाना होगी। यह गोरखपुर, बस्ती, गोंडा और बाराबंकी होकर रात 1:35 बजे गोमतीनगर, 1:52 बजे बादशाहनगर और 2:35 बजे ऐशबाग पहुंचेगी। इसके बाद यह अगले दिन शाम लगभग 6:30 बजे अजमेर के मदार स्टेशन पर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here